फतेहपुर चक्र, चेन्नई
यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई
अब तक 2,09,284 यात्रियों की स्क्रीनिंग चेन्नई, त्रिची, मदुरै और कोयम्बटूर के हवाई अड्डों पर की गई है। तारीख के अनुसार, विदेशों से यात्री सहित 74,533 यात्री 28 दिनों के लिए घरेलू क्वारंटाइन में रखा गया: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग निदेशालय, तमिलनाडु।