फतेहपुर चक्र, लखनऊ
पैदल निकले तो जाएंगे शेल्टर होम
कल से सड़कों पर पुलिस होगी ज्यादा सख्त, पैदल चलने पर भी सड़कों पर होगी मनाही, विशेष मेडिकल परिस्थितियों में निकला जा सकेगा, सामान लेकर पैदल जाने वालों को रोका जाएगा, बैरियर पर रोककर भेजा जाएगा शेल्टर होम, सीपी सुजीत पांडे ने सभी अफसरों को दिया निर्देश।