Advertisement

Main Ad

विकास इंसाफ पार्टी ने जनता को किया जागरूक

फतेहपुर चक्र, फतेहपुर 


विकास इंसाफ पार्टी ने जनता को किया जागरूक


विकास इंसाफ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार लोधी महासचिव नीरज सिंह उपाध्याय सोमदत्त मौर्य ने फतेहपुर जनपद में चल रहे पैदल यात्रियों से निवेदन किया कि घर पर रहे बाहर ना निकले आज हमारा देश क्रोना वायरस से से महामारी की ओर जा रहा है साबुन से कई बार हाथ धोने एक दूसरे से हाथ न मिलाऐ गले न मिले घर के अंदर ही रहें आज लोधी गंज चौराहे में विकास इंसाफ पार्टी द्वारा बाहर से आए यात्रियों को खाना पानी की व्यवस्था कराई पुलिस के सहयोग से प्रतिदिन खाना की व्यवस्था कराई जाएगी देशवासियों से अपील है कि विकास पार्टी का सहयोग करें।