Advertisement

Main Ad

लाक डाउन  का लोग कर रहे हैं समर्थन

फतेहपुर चक्र, जोनिहा फतेहपुर 


लाक डाउन  का लोग कर रहे हैं समर्थन
कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन का पूरा समर्थन करते कस्बा जोनिहा क्षेत्र के  लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इलाहाबाद बैंक जोनिहा व  ग्रामीण बैंक में  पैसा निकालने वाले लोग 1 मीटर की दूरी से खड़े होकर पैसा निकालने के लिए भर रहे हैं पर्चियां।                                                          भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का समर्थन कर रहे कस्बा जोनिहा क्षेत्र के लोग। मालूम हो कि 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लाक डाउन जारी किया गया था जो आज भी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए यह लाक डाउन जारी हुआ था। जिसका पालन कस्बा जोनिहा क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक व ग्रामीण बैंक में स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है लोग लाइन से 1 मीटर दूरी पर खड़े होकर बैंकों से पैसा निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
बैंकों में सरवर ना होने के कारण कुछ लोगों को भारी दिक्कत का सामना भी धूप में करना पड़ रहा है मगर लोग डटे हुए हैं 
कोरोना वायरस से लड़ना है लाख डाउन का पालन करना है घर से बाहर नहीं निकलना है जान है तो जहान है।