फतेहपुर चक्र, लखनऊ
शासन ने 5 होटलों को अधिग्रहित किया
लखनऊ जिला प्रशासन ने होटल हयात होटल फेयरडील होटल पिकेडली और होटल लेमन ट्री को किया अस्थायी तौर पर अधिग्रहीत, राम मनोहर लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स को कोरोनटाइन करने के लिए किए गए ये होटल अधिग्रहित, दोनों चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर्स , पैरामेडिकल स्टाफ जो कोविड वार्ड में नियुक्त है उनके लिए की जाएगी यँहा व्यवस्था नियमो के तहत वार्ड में नियुक्त डॉक्टर्स को कोरोनटाइन रहना पड़ता है ।