फतेहपुर चक्र, लखनऊ
मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण ने भी दिए 5000000
श्री मोहसिन रज़ा मा० मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक़्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना COVID_19 से चिकित्सा/ बचाव हेतु सहायतार्थ प्रभारी जनपद अमेठी को रु० 25 लाख और गृह जनपद उन्नाव को रु० 25 लाख कुल रु० 50 लाख की आर्थिक सहायता अपने विधान मण्डल विकास निधि से निर्गत किया है।