Advertisement

Main Ad

मंडल कारागार में लगी अदालत, हुई सुनवाई

फतेहपुर चक्र,  अयोध्या


मंडल कारागार में लगी अदालत, हुई सुनवाई


कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंडल कारागार में लगी अदालत।


तीन एडीजे और दो जुडिशल मजिस्ट्रेट की बेंच ने 135 फाइल की किया सुनवाई।


7 साल या 7 साल से कम सजा होने वाले मामलों पर हुई सुनवाई।


सुनवाई के बाद 61 बंदियों की हुई जमानत।


रिहाई के बाद सभी बंदियों को उनके घरों तक पहुंचाएगी पुलिस।


720 कैदियों की क्षमता वाले मंडल कारागार में बंद है 1122 कैदी।