Advertisement

Main Ad

मानदेय और खाद्यान्न को लेकर वकीलों ने दायर की याचिका

 फतेहपुर चक्र, प्रयागराज


मानदेय और खाद्यान्न को लेकर वकीलों ने दायर की याचिका


लाक डाउन के दौरान वकीलों को मानदेय और खाद्यान्न की मांग को लेकर जनहित याचिका
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अर्जेंसी न मानते हुए सुनवाई से किया इंकार।
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई से किया इंकार।
हाईकोर्ट खुलने पर मेरिट पर अदालत करेगी मामले की सुनवाई।
हाईकोर्ट के अर्जेंसी न मानने पर याची ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की भी कही बात।
कानपुर के वकील पवन कुमार तिवारी ने दाखिल की है जनहित याचिका।
27 मार्च को आन लाइन दाखिल की थी जनहित याचिका।
चीफ सेक्रेटरी और एडवोकेट जनरल को ऑनलाइन भेजी गई थी नोटिस।